Explanations:
विद्यालय में मिड–डे–मील का समय पर्यावरण शिक्षण अधिगम के लिए एक अच्छा शिक्षण–अधिगम अवसर है। मिड–डे–मील का उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर को सुधारना तथा ड्राप आउट को रोकना है। साथ ही इससे बच्चों में सामूहिक भावना का विकास तथा उनके स्वच्छता एवं अनुशासन के बारे में जागरूकता का विकास किया जा सकता है।