Explanations:
शक युग पर आधारित भारत के राष्ट्रीय कैलेंडर को 22 मार्च 1957 को अपनाया गया था। माना जाता है कि शक युग की स्थापना कुषाण वंश के राजा कनिष्क ने 78ईस्वी में की थी। शक कैलेंडर समय की चन्द्र सौर गणना पर आधारित है। चैत्र 22 मार्च से शुरू होने वाला वर्ष का पहला महीना है, जो वसंत विषुव के बाद का दिन है।