Explanations:
जापान में रह रहे क्रांतिकारी रास बिहारी बोस ने जून 1942 ई. के बैकांक सम्मेलन में ‘इण्डियन इंडिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की। आजाद हिन्द फौज का सर्वप्रथम विचार कैप्टन मोहन सिंह के मन में आया था। रास बिहारी बोस के निमंत्रण पर सुभाष चन्द्र बोस सिंगापुर आये और जुलाई, 1943 ई. को रास बिहारी बोस ने इंडियन इंडिपेडेंस लीग व आजाद हिन्द फौज की कमान सुभाष चन्द्र बोस को सौंप दी। आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में अस्थायी भारत सरकार की स्थापना की। अत: रास बिहारी बोस द्वारा संगठित भारतीय स्वतंत्रता लीग, भारतीय राष्ट्रीय फौज संगठन का एक अग्रदूत थी।