Explanations:
उपर्युक्त भ्रांति को सुधारने के लिए पुनर्समूहीकरण की अवधारणा को दोहराना सबसे उपर्युक्त होगा। पुनर्समूहीकरण - यह संचालन को आसान बनाने के लिए संख्याओं को स्थानीय मान के आधार पर समूहों में पुनर्व्यवस्थित करने की प्रक्रिया हैं, इसमें प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संख्याओं कों स्थानीय मान में पुनर्व्यवस्थित करना होता हैं।