Explanations:
जिस चूना पत्थर में 10% से अधिक मैग्नीशियम उपस्थित होता है वह डोलोमाइट कहलाता है, परन्तु जब यह अनुपात 45% से अधिक हो जाता हैं तो इसे शुद्ध डोलोमाइट कहते हैं इसका रासायनिक सूत्र CaCo₃.MgCo₃ है। इसका 90% उपयोग लोहा इस्पात उद्योग, 14% उर्वरक, 2% शीशा तथा मिश्र धातु उद्योगों में किया जाता है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र तथा मिर्जापुर के कजराहट क्षेत्रों में भी उच्च स्तर का डोलामाइट उपलब्ध है। चाइनाक्ले और डोलोमाइट के लिए बाँदा भी प्रसिद्ध है।