Explanations:
वाक्य `काली परछाई से नन्हा बालक डर गया।' में अपादान कारक का प्रयोग हुआ है। संज्ञा के जिस रूप से एक वस्तु का दूसरी वस्तु से तुलना, समानता, अलगाव एवं भय (डर) का भाव प्रकट होता है, उसे अपादान कारक कहते हैं। इसकी विभक्ति चिह्न `से' है। जैसे–राम घर से बाहर गया, गंगा हिमालय से निकलती है।