Explanations:
ENIAC कम्प्यूटर को डॉ. जे. डब्ल्यू मौचली और जे. प्रेस्पर इकर्ट (John Willian Mauchly and J. Presper Eckert) द्वारा बिना किसी भी यांत्रिक हिस्सों के बनाया गया। पहले कम्प्यूटर ENIAC को (Electronic Numerical Integrator and Computer) 1943 में इस परियोजना की शुरूआत करने का अधिकार प्राप्त हुआ। इस ‘प्रोजेक्ट पीएक्स’ (Project PX) के लिए अमेरिकी सेना ने अनुदान प्रदान किया तथा 1946 में यह आविष्कार पूरा हुआ।