Explanations:
स्टड या स्टड बोल्ट– ये दोनों सिरों पर चूड़ीदार होते हैं। स्टड में बोल्ट की तरह हैड नहीं होता। इंजनों तथा पम्पों में इसका अधिकतर उपयोग सिलिण्डर तथा उसके हैड को जोड़ने में किया जाता है। ये सामान्यत: इस्पात या ढलवाँ लोहे के बनाये जाते हैं। स्टड कसने के लिए दो ढिबरियों की सहायता ली जाती है।