Correct Answer:
Option B - प्रश्न में दिये गये वाक्य में रेखांकित शब्द ‘के लिए’ परसर्ग है। ‘परसर्ग’ वे अक्षर होते हैं जो किसी धातु या मूल रूप के अंत में लगकर उसके अर्थ में कोई विशेषता लाते हैं। कारक को प्रकट करने वाले सहायक तत्त्वों या चिह्नों को ‘परसर्ग’ कहते हैं, जैसे- को, ने, के लिए, में, पर इत्यादि। संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द ‘विशेषण’ कहे जाते हैं। जिन शब्दों से किसी वस्तु, भाव और जीव विशेष के नाम का बोध होता है संज्ञा कहलाते हैं जैसे- अनुशासन, इच्छा, गाय आदि। संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सर्वनाम’ कहलाते हैं।
B. प्रश्न में दिये गये वाक्य में रेखांकित शब्द ‘के लिए’ परसर्ग है। ‘परसर्ग’ वे अक्षर होते हैं जो किसी धातु या मूल रूप के अंत में लगकर उसके अर्थ में कोई विशेषता लाते हैं। कारक को प्रकट करने वाले सहायक तत्त्वों या चिह्नों को ‘परसर्ग’ कहते हैं, जैसे- को, ने, के लिए, में, पर इत्यादि। संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द ‘विशेषण’ कहे जाते हैं। जिन शब्दों से किसी वस्तु, भाव और जीव विशेष के नाम का बोध होता है संज्ञा कहलाते हैं जैसे- अनुशासन, इच्छा, गाय आदि। संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सर्वनाम’ कहलाते हैं।