Explanations:
साइमन कमीशन (वाइट मैन कमीशन) 3 फरवरी 1928 ई॰ को भारत आया।सारे देश में नारा लगा ‘‘Simon! Go back’’साइमन कमीशन जब लाहौर पहुँचा तो लाला लाजपत राय के नेतृत्व में उसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया पुलिस की लाठी चार्ज के कारण दिसंबर 1928 में लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गई। साइमन कमीशन का उद्देश्य उत्तरदायी सरकार की प्रगति की दिशा में किये गये कार्यों की समीक्षा करना था।