Explanations:
ड्रेसिना का पौधा जिसे आमतौर पर ड्रैगन ट्री के नाम से जाना जाता है। तलवार जैसी पत्तियों वाला एक आकर्षक सजावटी पौधा है। यह पौधा जहरीला नहीं होता है। दिये गये विकल्पों में अन्य सभी पौधे जहरीले होते हैं। पार्थेनियम पौधे का उपयोग अनेक प्रकार के कीटनाशक, जीवाणुनाशक एवं खरपतवार नाशक दवाइयों के निर्माण में किया जाता है। कैलोट्रोपिस (मदार, अर्क) पौधा एक औषधीय पादप है। यह विषैला होता है। इसे ‘वानस्पतिक पारद’ भी कहा जाता है।