Explanations:
रामचरित मानस सोलहवीं शताब्दी में रचित तुलसीदास जी की रचना है। रामचरितमानस को तुलसीदास जी ने सात काण्डो में विभक्त किया है- 1. बालकाण्ड 2. अयोध्याकाण्ड 3. अरण्यकाण्ड 4. किष्किन्धा 5. सुन्दरकाण्ड 6. लंकाकाण्ड और 7. उत्तरकाण्ड। इनमें छन्दों की संख्या के अनुसार बालकाण्ड सबसे बड़ा एवं किष्किन्धा कांड सबसे छोटा है।