Explanations:
‘हथियार डालना’ मुहावरा का अर्थ– ‘पराजय स्वीकार करना’ होगा। अत: कुछ मुहावरा के अर्थ निम्न है– मुहावरा मुहावरा का अर्थ * हथेली पर सरसों उगाना असम्भव कार्य करना * सोते सिंह को गाना बलवान से छेड़-छाड़ करना। * एक और एक ग्यारह होना संगठन में शक्ति का होना नोट-मुहावरा मूलत: अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। मुहावरा भाषा को सुदृढ़ गतिशील और रूचिकर बनाते हैं।