Explanations:
जहांगीर के राज्य काल की एक उल्लेखनीय सफलता 1620 ई. में उत्तरीय पूर्वी पंजाब की पहाडि़यों पर स्थित कांगड़ा के दुर्ग पर अधिकार करना। इस विजय अभियान के लिए जहाँगीर ने राजा विक्रमाजीत को भेजा था। जहांगीर के शासन काल में 1622 ई. में फारस के शाह ने कन्धार को मुगलों से छीन लिया और उस पर अपना राज्य स्थपित कर लिया।