Explanations:
73 वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायतो के लिए दो तरह के उपबन्ध बनाये गये। अनिवार्य उपबन्ध तथा विवेकाधीन उपबन्ध। अनिवार्य उपबन्ध में निम्न शामिल है। • ग्राम सभा का गठन • पंचायतो के प्रत्येक स्तर पर प्रत्यक्ष चुनाव। • महिलाओं को कम से कम 1/3 आरक्षण देने की व्यवस्था। • 5 वर्ष के निश्चित कार्यकाल तथा विघटन की स्थिति में 6 माह के भीतर चुनाव कराने की बाध्यता।