Explanations:
OSNAP का पूर्ण रूप ऑब्जेक्ट स्नैप (object snap) होता हैं। जब भी किसी कमांड के भीतर किसी बिन्दु के लिए संकेत दिया जाता है तो ऑब्जेक्ट स्नैप ऑब्जेक्ट पर सटीकता प्रदान करना हैं। उदाहरण के लिए–आप एक वृत्त (circle) के केन्द्र से दूसरी रेखा (line) के मध्य बिंदु ( mid-point) तक एक रेखा बनाने के लिए OSNAP का प्रयोग किया जाता है। GRID (ग्रिड) कार्यकारी एरिया को चिन्हित करने के एक रेफरेन्स टूल की भांति कार्य करता है। ZOOM कमांड का प्रयोग हम कार्यकारी एरिया में किसी चिन्हित रेखा, वस्तु को बढ़ाकर देखने के लिए करते है। DIM का पूर्ण रूप dimension होता है। इस कमांड से कार्यकारी एरिया में क्षैतिज, लंबवत, संरेखित और रेडियल (radial) विमा (dimension) बना सकते है।