Explanations:
कक्षा में बच्चों को पढ़ाने से पूर्व तैयार की गई पठनीय योजना को Lesson plan या पाठ योजना कहा जाता है। इसमें अध्यापक एक पाठ पढ़ाने के लिए उसे छोटी इकाईयों में बांट लेता है। एक इकाई की विषय वस्तु को एक पीरियड में पढ़ाया जाता है। इस विषय वस्तु को पढ़ाने के लिए एक विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाती है जिसे पाठ योजना कहा जाता है।