Explanations:
विनीयर (Veneer) (IS 303-1989)– विनीयर अच्छी प्रकार की लकड़ी की बहुत ही पतली (०.६स्स् से १.०स्स्) की परतें होती हैं। ये परते निम्न श्रेणी की लकड़ी की सुन्दरता तथा उपयोगिता बढ़ाने के लिए उनके ऊपर चिपका दी जाती है। विनीयर प्लाईवुड तथा अन्य प्रकार के तख्ते (Board) बनाने के लिए भी प्रयोग किये जाते हैं। विनीयर को प्लाई के नाम से भी जाना जाता है।