Explanations:
इंटेलिजेंस ब्यूरो आंतरिक सुरक्षा से सम्बन्धित सभी मामलों जिसमें जासूसी, उग्रवाद और आतंकवाद शामिल है, के लिए खुफिया एजेन्सी है। इसकी स्थापना 1887 में की गई थी। 1947 में गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो के रूप में पुननिर्मित किया गया। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है तथा वर्तमान प्रमुख तपन कुमार डेका हैं।