Explanations:
अलीराजपुर और झाबुआ भील जनजाति के लकड़ी के शिल्प के केन्द्र हैं तथा लकड़ी को काटकर बेचना ही भीलों का प्रमुख व्यवसाय है भील जनजाति मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति है यह ज्यादातर झाबुआ अलीराजपुर बड़वानी आदि जिलो में निवास करती है। मध्य प्रदेश में जनजाति संग्रहालय भोपाल में स्थित है तथा आदिवासी संचार केन्द्र झाबुआ जिले में है। जबकि इन्दिरा गांधी आदिवासी विश्वविद्यालय अमरकंटक (जबलपुर) में स्थित है।