Explanations:
सिंचाई हेतु रजवाहे से पानी ले जाने के लिए, इसके किनारे जो आर पार छिद्र बनाया जाता है उसे मोगा या निर्गम कहते है। मोगे के आगे कच्ची अथवा चिनाई की खुली नाली का निर्माण करके पानी को खेतों तक पहुँचाया जाता है। इस नाली को गूल कहा जाता है। एक मोगे का अधिकतम निस्सरण 0.084 क्यूमेक रखा जाता है तथा औसत निस्सरण 0.028 क्यूमेक लिया जाता है। यदि मोगे की नम्यता एक के बराबर हो तो वह मोगा समानुपातिक मोगा कहलाता है।