Explanations:
चम्बल नदी मध्य प्रदेश के धार जिले की महू तहसील के ‘‘जानापाव पर्वत’’ से निकलकर धार, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, भिण्ड, मुरैना तथा राजस्थान के साथ सीमा बनाते हुए बहती है एवं 966 किमी. बहकर इटावा (उ.प्र.) के पास यमुना में मिल जाती है। इसका प्राचीन नाम चर्मावती है।