search
Q: Arrange the following events that took place in the first decade of the 20th century in chronological order;/20 वीं शताब्दी के पहले दशक में होने वाली निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए। 1. Indian National Congress, Bombay Session भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बम्बई अधिवेशन 2. Establishment of All India Muslim League ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना 3. Partition of Bengal/बंगाल का विभाजन 4. Indian National Congress, Surat Session भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सूरत अधिवेशन Select the correct answer using the code given below./नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
  • A. 1-2-3-4
  • B. 1-3-2-4
  • C. 4-3-2-1
  • D. 2-4-1-3
Correct Answer: Option B - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 में बम्बई में हुआ था। इस अधिवेशन के अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी थे। 1904 ई. में भी बम्बई में सर हेनरी कॉटन की अध्यक्षता में काँग्रेस का अधिवेशन आयोजित किया गया। बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन के कार्यकाल में 16 अक्टूबर 1905 में लागू किया गया था तथा 1911 में लॉर्ड हार्डिंग के द्वारा वापस ले लिया गया था। ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में ढाका में आगा खाँ, सलीमुल्ला खान द्वारा किया गया था। नरम तथा गरम दल के बीच काँग्रेस के अध्यक्ष के लिए सूरत अधिवेशन में 1907 मे विभाजन हो गया।
B. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 में बम्बई में हुआ था। इस अधिवेशन के अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी थे। 1904 ई. में भी बम्बई में सर हेनरी कॉटन की अध्यक्षता में काँग्रेस का अधिवेशन आयोजित किया गया। बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन के कार्यकाल में 16 अक्टूबर 1905 में लागू किया गया था तथा 1911 में लॉर्ड हार्डिंग के द्वारा वापस ले लिया गया था। ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में ढाका में आगा खाँ, सलीमुल्ला खान द्वारा किया गया था। नरम तथा गरम दल के बीच काँग्रेस के अध्यक्ष के लिए सूरत अधिवेशन में 1907 मे विभाजन हो गया।

Explanations:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 में बम्बई में हुआ था। इस अधिवेशन के अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी थे। 1904 ई. में भी बम्बई में सर हेनरी कॉटन की अध्यक्षता में काँग्रेस का अधिवेशन आयोजित किया गया। बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन के कार्यकाल में 16 अक्टूबर 1905 में लागू किया गया था तथा 1911 में लॉर्ड हार्डिंग के द्वारा वापस ले लिया गया था। ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में ढाका में आगा खाँ, सलीमुल्ला खान द्वारा किया गया था। नरम तथा गरम दल के बीच काँग्रेस के अध्यक्ष के लिए सूरत अधिवेशन में 1907 मे विभाजन हो गया।