search
Q: Assertion - (A) : Ozone is essential for biological life. कथन (A) : ओ़जोन जैविक जीवन के लिए परमावश्यक है। Reason- (R) : Ozone layer protect the earth from high energy radiation कारण (R) : ओ़जोन परत पृथ्वी को उच्च ऊर्जा विकिरण से संरक्षित करती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये : Code/कूट :
  • A. A and R both are true and R. is correct explanation to A./(A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
  • B. A and R both are true but R is not correct explanation to A/(A) एवं (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
  • C. A is true but R is false ./(A) सही है, परन्तु (R) गलत है
  • D. A is false but R is true/(A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Correct Answer: Option A - ओ़जोन परत जैविक जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को धरातल पर आने से रोकती है और सुरक्षा प्रदान करती है। इन्हीं पराबैंगनी किरणों के कारण ही त्वचा कैंसर तथा मोतियाबिंद जैसी समस्या उत्पन्न होती है। अत: स्पष्ट है कि (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
A. ओ़जोन परत जैविक जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को धरातल पर आने से रोकती है और सुरक्षा प्रदान करती है। इन्हीं पराबैंगनी किरणों के कारण ही त्वचा कैंसर तथा मोतियाबिंद जैसी समस्या उत्पन्न होती है। अत: स्पष्ट है कि (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

Explanations:

ओ़जोन परत जैविक जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को धरातल पर आने से रोकती है और सुरक्षा प्रदान करती है। इन्हीं पराबैंगनी किरणों के कारण ही त्वचा कैंसर तथा मोतियाबिंद जैसी समस्या उत्पन्न होती है। अत: स्पष्ट है कि (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।