Explanations:
किसी रासायनिक अभिक्रिया में उपस्थित वह बाह्य पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित कर देता है, उत्प्रेरक कहलाता है। उत्प्रेरक रासायनिक अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित करता है परन्तु अभिक्रिया के अंत में स्वयं के मात्रा और संरचना में कोई परिवर्तन नहीं करते । इनकी अल्प मात्रा ही अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित करने के लिए पर्याप्त रहती है।