search
Q: ‘‘बच्चे बहुत-सी गलतियाँ मात्राओं के प्रयोग में करते हैं’’ वाक्य में रेखांकित अंश है-
  • A. गुणवाचक विशेषण
  • B. निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • C. अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • D. अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
Correct Answer: Option D - बच्चे बहुत-सी गलतियाँ मात्राओं के प्रयोग में करते है। वाक्य में रेखांकित अंश अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण है। अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण किसी वस्तु की नाप तथा तौल की अनिश्चित मात्रा का बोध कराता है। जैसे- बहुत दूध, सबधन, पूरा आनंद, बहुत गलतियाँ आदि। गुणवाचक विशेषण- जिस शब्द से संज्ञा का गुण, दशा, स्वभाव, आदि लक्षित हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे- नया, पुराना, लाल, पीला, दुबला, पतला, भला, बुरा, उचित, अनुचित आदि। संख्यावाचक विशेषण- जिन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम ही संख्या लक्षित होती हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। (1) निश्चित संख्यावाचक विशेषण - एक, पचीस, नौ आदि। (2) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण - कुछ, सब, अनेक, सैकड़ों।
D. बच्चे बहुत-सी गलतियाँ मात्राओं के प्रयोग में करते है। वाक्य में रेखांकित अंश अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण है। अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण किसी वस्तु की नाप तथा तौल की अनिश्चित मात्रा का बोध कराता है। जैसे- बहुत दूध, सबधन, पूरा आनंद, बहुत गलतियाँ आदि। गुणवाचक विशेषण- जिस शब्द से संज्ञा का गुण, दशा, स्वभाव, आदि लक्षित हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे- नया, पुराना, लाल, पीला, दुबला, पतला, भला, बुरा, उचित, अनुचित आदि। संख्यावाचक विशेषण- जिन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम ही संख्या लक्षित होती हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। (1) निश्चित संख्यावाचक विशेषण - एक, पचीस, नौ आदि। (2) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण - कुछ, सब, अनेक, सैकड़ों।

Explanations:

बच्चे बहुत-सी गलतियाँ मात्राओं के प्रयोग में करते है। वाक्य में रेखांकित अंश अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण है। अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण किसी वस्तु की नाप तथा तौल की अनिश्चित मात्रा का बोध कराता है। जैसे- बहुत दूध, सबधन, पूरा आनंद, बहुत गलतियाँ आदि। गुणवाचक विशेषण- जिस शब्द से संज्ञा का गुण, दशा, स्वभाव, आदि लक्षित हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे- नया, पुराना, लाल, पीला, दुबला, पतला, भला, बुरा, उचित, अनुचित आदि। संख्यावाचक विशेषण- जिन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम ही संख्या लक्षित होती हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। (1) निश्चित संख्यावाचक विशेषण - एक, पचीस, नौ आदि। (2) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण - कुछ, सब, अनेक, सैकड़ों।