Explanations:
जिला बनने से पहले, `शामली' मुजफ्फरनगर जिले की तहसील थी तथा जब इसे जिले के रूप में मान्यता मिली, तो इसका प्रारंभिक नाम प्रबुद्धनगर था। सितंबर, 2011 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शामली को एक जिला घोषित किया गया था। शामली जिले में कुल तीन तहसीलें हैं– 1. शामली 2.कैराना तथा 3. उन्न।