Explanations:
वर्तमान में बिहार में लौह अयस्क के भण्डार भागलपुर एवं जमुई जिलों में स्थित है, जिसमें से गया एवं जमुई से मैग्नेटाइट किस्म के लौह अयस्क तथा भागलपुर से हेमेटाइट किस्म के लौह अयस्क का खनन होता है। सिंहभूम जिला वर्तमान में झारखण्ड राज्य का हिस्सा है।