Explanations:
भारत-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 ग्लोबल साउथ में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन होगा। यह 16 से 20 फरवरी 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह 3 मूलभूत स्तंभों, या 'सूत्रों' लोग (People), ग्रह (Planet) और प्रगति (Progress) पर आधारित होगा। इंडिया एआई इम्पैक्ट एक्सपो में सात से अधिक विषयगत मंडपों में 400 से अधिक प्रदर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें 1.5 लाख से अधिक आगंतुक भाग लेंगे।