Explanations:
जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रथम राष्ट्रीय पार्क है। 521 वर्ग किमी में फैला यह पार्क भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क भी है। इसकी स्थापना 1936 में राज्य के तत्कालीन गवर्नर सर हेली के नाम पर हेली नेशनल पार्क’ के रूप में हुयी थी। 1957 में इसका नाम बदलकर `जिम कार्बेट नेशनल’ पार्क कर दिया गया।