Explanations:
भारतीय सेना ने हाल ही में भारत की मारक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 'सूर्यास्त्र रॉकेट सिस्टम' (Suryastra Rocket System) को शामिल करने के लिए लगभग ₹293 करोड़ के अनुबंध को अंतिम रूप दिया है। यह एक स्वदेशी सूर्यास्त्र रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है जिसे पुणे स्थित निजी फर्म NIBE लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है और यह भारत का पहला यूनिवर्सल 'मल्टी-कैलिबर' रॉकेट लॉन्चर है।