search
Q: बुद्धि के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
  • A. बुद्धि अनुभव के परिणाम के रूप में व्यवहार में एक अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन है।
  • B. बुद्धि एक आनुवंशिक विशेषक है जिसमें मानसिक गतिविधियाँ जैसे स्मरण एवं तर्क शामिल होती हैं।
  • C. बुद्धि बहु-आयामी है जिसमें बुद्धि परीक्षणों के द्वारा पूर्ण रूप से परिमेय न की जाने वाली कई योग्यताएँ शामिल हैं।
  • D. बुद्धि अभिसारी रूप से सोचने की योग्यता है।
Correct Answer: Option C - हावर्ड गार्डनर के अनुसार बुद्धि बहुआयामी है जिसमें बुद्धि परीक्षणों के द्वारा पूर्ण रूप से परिमेय न की जाने वाली कई योग्यताएँ शामिल हैं। गार्डनर के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति में सात तरह की बुद्धि होती है परन्तु वंशानुक्रम तथा वातावरण के प्रभाव के कारण इनमें से कोई एक या अनेक प्रकार की बुद्धि अधिक विकसित हो सकती है। गार्डनर का यह मत है कि सभी सातों प्रकार की बुद्धि यद्यपि परस्पर अंतर्किया करती हैं फिर भी वे मुख्यत: स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं। इसलिए कोई भी मानक बुद्धि परीक्षण किसी एक योग्यता को ही माप सकता है न कि सभी प्रकार की योग्यताओं को।
C. हावर्ड गार्डनर के अनुसार बुद्धि बहुआयामी है जिसमें बुद्धि परीक्षणों के द्वारा पूर्ण रूप से परिमेय न की जाने वाली कई योग्यताएँ शामिल हैं। गार्डनर के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति में सात तरह की बुद्धि होती है परन्तु वंशानुक्रम तथा वातावरण के प्रभाव के कारण इनमें से कोई एक या अनेक प्रकार की बुद्धि अधिक विकसित हो सकती है। गार्डनर का यह मत है कि सभी सातों प्रकार की बुद्धि यद्यपि परस्पर अंतर्किया करती हैं फिर भी वे मुख्यत: स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं। इसलिए कोई भी मानक बुद्धि परीक्षण किसी एक योग्यता को ही माप सकता है न कि सभी प्रकार की योग्यताओं को।

Explanations:

हावर्ड गार्डनर के अनुसार बुद्धि बहुआयामी है जिसमें बुद्धि परीक्षणों के द्वारा पूर्ण रूप से परिमेय न की जाने वाली कई योग्यताएँ शामिल हैं। गार्डनर के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति में सात तरह की बुद्धि होती है परन्तु वंशानुक्रम तथा वातावरण के प्रभाव के कारण इनमें से कोई एक या अनेक प्रकार की बुद्धि अधिक विकसित हो सकती है। गार्डनर का यह मत है कि सभी सातों प्रकार की बुद्धि यद्यपि परस्पर अंतर्किया करती हैं फिर भी वे मुख्यत: स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं। इसलिए कोई भी मानक बुद्धि परीक्षण किसी एक योग्यता को ही माप सकता है न कि सभी प्रकार की योग्यताओं को।