Explanations:
चिपिंग ऑपरेशन (Chipping Operation)–चिपिंग वह ऑपरेशन है जिसमें जॉब की सतह से धातु की मोटी परत को चिप्स के रूप में काटी जाती है। ये क्रिया करने के लिए चीजल का ही प्रयोग करते हैं। साधारण चिपिंग करने के लिए छेनी (chisel) को एक हाथ (बाँया हाथ) से पकड़कर धातु की सतह पर लगभग 40⁰ के कोण में रखना चाहिये।