Explanations:
बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022 का उद्देश्य स्टार्ट-अप को उनकी व्यवहार्यता बढ़ाने के लिए सीड फंडिंग करना, विश्वविद्यालयों स्कूलों में शिक्षण माड्यूल शुरू करके शिक्षा के माध्यम से उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और नए इनक्यूबेटरों के विकास को सुविधाजनक बनाना और मौजूदा इन्क्यूबेटरों/सामान्य बुनियादी ढाँचें के स्थानों/सहकार्यशील स्थानों के विस्तार का समर्थन करना इत्यादि है।