Explanations:
बिहार में शहरीकरण के बढ़ते क्रम में निम्न शहरों का क्रम नालंदा (26.2 प्रतिशत), मुंगेर (28.3 प्रतिशत), पटना (44.3 प्रतिशत)। बिहार में सर्वाधिक शहरीकरण पटना का (44.3%) तथा सबसे कम शहरीकरण समस्तीपुर का (3.1%) है। जनगणना 2011 के अनुसार बिहार का शहरीकरण 11.3 प्रतिशत था, जो वर्तमान में 15.3 प्रतिशत हो गया है।