Explanations:
गुप्त काल के भाषा विशेषज्ञ एवं सम्राट चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के नौरत्नों में से एक अमरसिंह ने अपने विश्वकोष ‘अमरकोष’ में 12 प्रकार की भूमिका का उल्लेख किया है- उर्वरा, ऊसर, मरु, अप्रहत, सद्वल, किल, जलप्रायमनुपम, कच्छा, शर्करा, शकविती, नदीमातृक तथा देवमातृक आदि हैं।