Explanations:
एक भौगोलिक इकाई में निवास करने वाले जीवों और उस इकाई के पर्यावरण के अन्तरसम्बन्धो का समयबद्ध और क्रमबद्ध अध्ययन पारिस्थितिक तंत्र कहलाता है। ए.जी. टांसले (1935) के अनुसार ‘वह तंत्र जिसमें पर्यावरण के समस्त जैविक और अजैविक कारक अन्त: संबंधित होते हैं, पारिस्थितिक तंत्र कहलाता है।