Explanations:
डीजल इंजन में, ईधन को कम्प्रेस्ड एयर के तापमान से सुलगाया जाता है। इन इंजनों में केवल वायु को दहन कक्ष में सम्पीडित किया जाता है, जिससे वायु के दाब एवं तापमान में वृद्धि हो जाती है। इस संपीडित वायु में इनजेक्टर द्वारा डीजल का महीन स्प्रे किया जाता है, जिससे दहन कक्ष में दहन आरम्भ हो जाता है और इंजन को शक्ति प्रदान होती है।