search
Q: Duty of water changes from place, it will be maximum at the field and ________at the head of the canal. पानी की ड्यूटी जगह-जगह बदलती रहती है, यह अधिकतम खेत में और नहर के शीर्ष पर ________ होगी।
  • A. None of the given options दिए गए विकल्पों में से कोई नही
  • B. Maximum/अधिकतम
  • C. Neither maximum nor minimum न तो अधिकतम और न ही न्यूनतम
  • D. Minimum/न्यूनतम
Correct Answer: Option D - ड्यूटी (Duty):– एक क्यूमेक पानी फसल के पूरे आधार काल (Base Period) में जितने हेक्टेयर भूमि को सिंचता है। वह पानी की ड्यूटी कहलाती है। ∎ नहरी सिंचाई में पानी की ड्यूटी अलग-अलग बिन्दुओं पर बदलती रहती है। इसका कारण मार्ग में पानी का वाष्पन (Evaporation), रिसन (Seepeage) तथा अन्य कारणों से नष्ट हो जाना है खेत की सीमा पर पानी की ड्यूटी अधिकतम होती है। ज्यों ज्यों हम ऊपर को बढ़ते जाते है पानी की ड्यूटी कम होती है और नहर के शीर्ष (Head) पर यह न्यूनतम होती है।
D. ड्यूटी (Duty):– एक क्यूमेक पानी फसल के पूरे आधार काल (Base Period) में जितने हेक्टेयर भूमि को सिंचता है। वह पानी की ड्यूटी कहलाती है। ∎ नहरी सिंचाई में पानी की ड्यूटी अलग-अलग बिन्दुओं पर बदलती रहती है। इसका कारण मार्ग में पानी का वाष्पन (Evaporation), रिसन (Seepeage) तथा अन्य कारणों से नष्ट हो जाना है खेत की सीमा पर पानी की ड्यूटी अधिकतम होती है। ज्यों ज्यों हम ऊपर को बढ़ते जाते है पानी की ड्यूटी कम होती है और नहर के शीर्ष (Head) पर यह न्यूनतम होती है।

Explanations:

ड्यूटी (Duty):– एक क्यूमेक पानी फसल के पूरे आधार काल (Base Period) में जितने हेक्टेयर भूमि को सिंचता है। वह पानी की ड्यूटी कहलाती है। ∎ नहरी सिंचाई में पानी की ड्यूटी अलग-अलग बिन्दुओं पर बदलती रहती है। इसका कारण मार्ग में पानी का वाष्पन (Evaporation), रिसन (Seepeage) तथा अन्य कारणों से नष्ट हो जाना है खेत की सीमा पर पानी की ड्यूटी अधिकतम होती है। ज्यों ज्यों हम ऊपर को बढ़ते जाते है पानी की ड्यूटी कम होती है और नहर के शीर्ष (Head) पर यह न्यूनतम होती है।