Explanations:
गैंग ड्रिल मशीन (Gang Drill Machine)–इस प्रकार की मशीन मल्टी स्पिण्डल ड्रिलिंग मशीन की तरह होती है। इसमें दो से अधिक स्पिण्डल होते है। इस प्रकार इसका प्रत्येक स्पिण्डल अलग-अलग चलाया जा सकता है। इसके प्रत्येक स्पिण्डल के साथ अलग-अलग हैण्डल भी लगा रहता है इस प्रकार इस मशीन के प्रत्येक स्पिण्डल को भिन्न-भिन्न चालों पर चलाया जा सकता है और निजी हैण्डल से फीड दी जा सकती है।