Explanations:
अधिगम का एक सिद्धान्त यह है कि यदि अधिगम करते समय शरीर के अधिकतम इंन्द्रियों को सक्रिय रखा जाय तो वह अधिगम अधिक प्रभावी होता है। इसलिए शिक्षिका जब अपने शिक्षण में दृश्य-श्रव्य सामग्रियों और शारीरिक गतिविधियों का प्रयोग करती है तो इससे अधिगम संवर्धित व पुस्ट होता है।