search
Next arrow-right
Q: ‘फ्लैश मेमोरी’ के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है?
  • A. यह डिजिटल कैमरा, लैपटॉप आदि जैसी युक्तियों में सूचना संग्रह के लिए प्रयुक्त होता है।
  • B. यह विस्तृत ताप परास - 40⁰ से. 85⁰ से. में कार्य कर सकता है।
  • C. यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क ड्राइव से अत्यधिक सस्ता है।
  • D. यह कम शक्ति का उपभोग करता है।
Correct Answer: Option C - ‘फ्लैश मेमोरी’ एक स्थायी इलेक्ट्रानिक स्मृति होती है। फ्लैश मेमोरी EE PROM का एक उदाहरण है। इसमें विद्युत की सहायता से सूचनाओं को पुन: लिखा जा सकता है। यह डिजिटल कैमरा लैपटॉप आदि युक्तियों में सूचना के लिये प्रयुक्त होता है। यह विस्तृत ताप परास - 40⁰ से. 85⁰ से. में कार्य कर सकता है, यह कम शक्ति उपयोग करता है तथा यह यान्त्रिक डिस्क ड्राइव से मंहगा होता है।
C. ‘फ्लैश मेमोरी’ एक स्थायी इलेक्ट्रानिक स्मृति होती है। फ्लैश मेमोरी EE PROM का एक उदाहरण है। इसमें विद्युत की सहायता से सूचनाओं को पुन: लिखा जा सकता है। यह डिजिटल कैमरा लैपटॉप आदि युक्तियों में सूचना के लिये प्रयुक्त होता है। यह विस्तृत ताप परास - 40⁰ से. 85⁰ से. में कार्य कर सकता है, यह कम शक्ति उपयोग करता है तथा यह यान्त्रिक डिस्क ड्राइव से मंहगा होता है।

Explanations:

‘फ्लैश मेमोरी’ एक स्थायी इलेक्ट्रानिक स्मृति होती है। फ्लैश मेमोरी EE PROM का एक उदाहरण है। इसमें विद्युत की सहायता से सूचनाओं को पुन: लिखा जा सकता है। यह डिजिटल कैमरा लैपटॉप आदि युक्तियों में सूचना के लिये प्रयुक्त होता है। यह विस्तृत ताप परास - 40⁰ से. 85⁰ से. में कार्य कर सकता है, यह कम शक्ति उपयोग करता है तथा यह यान्त्रिक डिस्क ड्राइव से मंहगा होता है।