Explanations:
जनरेटर के समांतर प्रचालन के लिए सभी मशीनों के धनात्मक टर्मिनल को धनात्मक बसबार से जोड़ा जाना चाहिए तथा ऋणात्मक टर्मिनल को ऋणात्मक बसबार से जोड़ा जाना चाहिए। दो प्रत्यावर्तको को एक उभयनिष्ठ बसबार से जोड़कर प्रचालित किया जाता है, और वे बसबार पर लगे हुये भार का परस्पर विभाजन करते है। इस प्रकार दोनो प्रत्यावर्तक परस्पर समांतर मे प्रचालित होते है।