Explanations:
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे एक उभरते वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है. गिफ्ट सिटी ने अपनी समग्र रैंकिंग में सुधार करते हुए 52वें स्थान से 46वें स्थान पर पहुंच गई है, जो मुंबई (52वें स्थान) और दिल्ली (60वें स्थान) जैसे अन्य प्रमुख भारतीय वित्तीय केंद्रों से आगे है.