Correct Answer:
Option C - हाई स्पीड डीजल इंजनों में प्रयोग किए जाने वाले एअर फिल्टर प्राय: ऑयल बॉथ प्रकार के होते हैं। इस प्रकार के क्लीनर में एक टैंक होता है, जिसमें तेल भरा होता है और एक अपर कम्पार्टमेंट होता है, जिसमें स्टील वूल होती है। सेंटर इनलेट से वायु प्रवेश करती है जिसका निचला सिरा ऑयल में डुबा रहता है। जब वायु प्रवेश करती है तेल को स्क्रीन तत्व में फोर्स किया जाता है, जोकि हवा से तेल को अलग करती है और उसे तेल कुंड में वापस भेज देती है। वायु की दिशा में अचानक परिवर्तन से मिट्टी का बहुत बड़ा भाग दूर हो जाता है। जो कप के बाटम में गिर जाता है। जैसे–जैसे हवा तेल के कप से गुजरती है हवा लगातार साफ होती रहती है।
C. हाई स्पीड डीजल इंजनों में प्रयोग किए जाने वाले एअर फिल्टर प्राय: ऑयल बॉथ प्रकार के होते हैं। इस प्रकार के क्लीनर में एक टैंक होता है, जिसमें तेल भरा होता है और एक अपर कम्पार्टमेंट होता है, जिसमें स्टील वूल होती है। सेंटर इनलेट से वायु प्रवेश करती है जिसका निचला सिरा ऑयल में डुबा रहता है। जब वायु प्रवेश करती है तेल को स्क्रीन तत्व में फोर्स किया जाता है, जोकि हवा से तेल को अलग करती है और उसे तेल कुंड में वापस भेज देती है। वायु की दिशा में अचानक परिवर्तन से मिट्टी का बहुत बड़ा भाग दूर हो जाता है। जो कप के बाटम में गिर जाता है। जैसे–जैसे हवा तेल के कप से गुजरती है हवा लगातार साफ होती रहती है।