Correct Answer:
Option B - यादृच्छिक रेखा आरेखन (Random line rangin)– जब सर्वेक्षण रेखा घने जंगलों के बीच से गुजर रही हो और सिरों के दोनों स्टेशन आपस में तथा बीच के किसी अन्य बिन्दु से भी दिखाई न दते हो, तो आरेखन की यादृच्दिक रेखा विधि अपनायी जाती है। सर्वेक्षण रेखा पर कोई ऊँची-लम्बी दीवार आ जाये अथवा अन्तिम स्टेशन किसी गहरी खाई में स्थित हो, तब भी यह विधि ठीक रहती है।
B. यादृच्छिक रेखा आरेखन (Random line rangin)– जब सर्वेक्षण रेखा घने जंगलों के बीच से गुजर रही हो और सिरों के दोनों स्टेशन आपस में तथा बीच के किसी अन्य बिन्दु से भी दिखाई न दते हो, तो आरेखन की यादृच्दिक रेखा विधि अपनायी जाती है। सर्वेक्षण रेखा पर कोई ऊँची-लम्बी दीवार आ जाये अथवा अन्तिम स्टेशन किसी गहरी खाई में स्थित हो, तब भी यह विधि ठीक रहती है।