Explanations:
अशुद्ध रक्त (आक्सीजन रहित) का वहन फुफ्फुस धमनी के द्वारा किया जाता है। फुफ्फुस –धमनी वह धमनी है जो हृदय के दाहिने भाग से आक्सीजन रहित रक्त को फेफड़ो में ले जाती है। महाधमनी शरीर की सबसे बड़ी तथा मुख्य धमनी है, जो हृदय के बाएँ निलय से आरम्भ होती है तथा इसमें से आक्सीजन मिश्रित रक्त सारे शरीर के ऊतकों में आक्सीजन का संचारण करता है।