Explanations:
अर्द्धचालकों में धारा का प्रवाह अल्पसंख्यक वाहक आवेश तथा बहुसंख्यक वाहक आवेश दोनों की वजह से बहती है। अर्थात् अर्द्धचालकों में धारा ड्रिफ्ट धारा तथा विसरण धारा दोनों की वजह से बहती है। अल्प संख्यक वाहक आवेश तापमान पर निर्भर करता है। जबकि बहुसंख्यक आवेश वाहक डोपिंग पर निर्भर होती है।