Explanations:
'ACSR' तार में अक्षर 'C' का मतलब ‘चालक’ (conductor) होता है। ∎ इसका पूर्ण नाम- Aluminium conductor steel reinforced होता है। ∎ इसका उपयोग संचरण लाइन में किया जाता है। ∎ इसकी क्षमता तथा यांत्रिक सामर्थ्य उच्च होती है। ∎ इस चालक में मध्य का चालक एक से अधिक वलित जस्तीकृत इस्पात क्रोड का होता है और अन्य सभी चालक एल्युमिनियम के होते हैं। इस्पात तथा एल्युमिनियम के लिए यह अनुपात 1 : 4 में रखा जाता है।