Explanations:
स्वैच्छिक तल चिह्न (Arbitrary bench mark)- छोटे तथा कम महत्व के तलेक्षण कार्यों में निकट क्षेत्र के किसी पक्के चबूतरें/सड़क किनारे का कोई स्वैच्छिक समानीत तल मान लिया जाता है। भवनों के तल निर्धारित करने तथा घरेलू जल-निकास नालियों की ढाल के लिए स्वैच्छिक तल चिन्ह काफी उपयोगी रहता है। इंजीनियरिंग परियोजना की अधिकतर स्थिति में, ऊँचाई में अंतर माध्य समुद्री तल की तुलना में समानीत तल से अधिक महत्वपूर्ण होता है। ऐसे तल चिन्हों की उच्चता प्राय: 100 अथवा 200 मी. मान ली जाती है।